scorecardresearch
 

अभिनव बिंद्रा दो वर्ल्‍ड कप से बाहर, ट्रायल में नहीं लिया था भाग

निशानेबाजी में देश के चोटी के खिलाड़ी ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा को दो निशानेबाजी वर्ल्‍ड कप से बाहर कर दिया गया है. इसके पीछे अभिनव के ट्रायल में भग नहीं लेने को कारण बताया गया है.

Advertisement
X

निशानेबाजी में देश के चोटी के खिलाड़ी ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा को दो निशानेबाजी वर्ल्‍ड कप से बाहर कर दिया गया है. इसके पीछे अभिनव के ट्रायल में भाग नहीं लेने को कारण बताया गया है. इसके साथ ही बिंद्रा को कॉमनवेल्‍थ खेलों की शूटिंग चैंपियनशिप से भी बहर कर दिया गया है.

शूटिंग फेडरेशन ने कहा है कि अभिनव को लेकर अब तीसरे वर्ल्‍ड कप के समय विचार किया जाएगा. गौरतलब है कि बिंद्रा ने पिछले दिनों राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो उसे कुछ नहीं समझते. बिंद्रा ने महासंघ के रवैये से नाराज होकर निशानेबाजी खेल को अलविदा कहने पर भी विचार करने की बात कही थी.

विश्व चैम्पियन 27 वर्षीय बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलम्पिक खेलों की 10 मीटर रायफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था. बिंद्रा ने कहा था कि वो राष्ट्रीय रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) से मतभेद के चलते सघंर्ष करते करते थक गये हैं. अभिनव के पिता ने चंडीगढ़ में कहा था, 'बिंद्रा इसलिये नाराज है कि राष्ट्रीय महासंघ उसकी बात को ठीक से समझना नहीं चाहता और वह बिंद्रा को कुछ नहीं समझते. वह राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की अपनी ट्रेनिंग और तैयारियों के लिये समय चाहता है और उसे ओलम्पिक खेलों की तैयारी भी करनी है.'

उन्‍होंने कहा था 'अभिनव महासंघ की पहले भी सार्वजनिक रूप से आलोचना कर चुका है. इस समय जो मुद्दा उभर कर सामने आया है वह यह है कि महासंघ चाहता है कि बिंद्रा राष्ट्रीय स्तर के ट्राइल में मौजूद रहें. सीनियर बिंद्रा ने कहा 'बिंद्रा से ट्रायल में आने के लिये कहा गया और इसके लिये वह तैयार भी था. 18 दिसंबर को होने वाले ट्रायल के लिये ही वह जर्मनी से वापस आया था लेकिन ट्रायल स्थिगित कर दिये गये. बिंद्रा ने पहले भी कहा था कि उसकी इस ट्रायल में पहुंचने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया जाए. उसे इस तरह से परेशान नहीं किया जाना चाहिये.'

Advertisement
Advertisement