2014 में गंगा की सफाई के वादे के साथ सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी पर अब विरोधी इसको लेकर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया और गंगा के हाल पर मोदी सरकार पर तंज कसा.
सिंघवी ने ट्वीट किया कि एक ऐतिहासिक तथ्य है कि अकबर सिर्फ गंगा का पानी पीता था, क्योंकि उसे लगता था कि गंगा का पानी पीने से सभी प्रकार की बीमारियां खत्म हो जाती हैं. लेकिन आज ऐसा हाल है कि अगर आपको अकबर से मिलना है, तो आपको गंगा का पानी पीना पड़ेगा.
गौरतलब है कि गंगा सफाई का मुद्दा मोदी सरकार के लिए नाक की लड़ाई बनता जा रहा है. सरकार के शुरुआती कार्यकाल में उमा भारती को गंगा सफाई की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन अच्छा रिजल्ट ना आता देख नितिन गडकरी को मंत्रालय दिया गया.There is a well known historical fact that Akbar used to drink only Ganga water because he believed it to be the cure of all ailments. The current scenario is such that if you want to meet Akbar you can go ahead & drink Ganga water.
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) August 28, 2018
नितिन गडकरी ने लगातार दावा किया है कि अगले साल तक गंगा सफाई का लगभग 80 फीसदी काम पूरा हो जाएगा. सरकार की ओर से गंगा के कई हिस्सों में क्रूज़ चलाने की भी योजना है, ताकि गंगा से कमाई भी हो सके.