मध्य अमेरिका में साल के पहले उष्णकटिबंधीय तूफान के चलते बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं.
प्रशासन के अनुसार इस क्षेत्र में 105 लोग मारे गए हैं जिनमें से 82 लोग ग्वाटेमाला में, 14 लोग हांेडुरस में और नौ लोग अल सल्वाडोर में मारे गए हैं.
इसके पहले ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति अलवारो कोलोम ने संवाददाताओं को बताया था कि तूफान की वजह से 82 लोग मारे गए हैं.
हजारों लोगों ने शरणार्थी शिविरों में शरण ले रखी हैं. इन लोगों के मकान ध्वस्त हो गए हैं या बाढ़ के मद्देनजर उन्हें इन शिविरों में रखा गया है.