सेक्स वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए नेताओं सहित कुछ लोगों को ब्लैकमेल करने के आरोप में 46 वर्षीय एक व्यक्ति को केरल में विधायक हॉस्टल से गिरफ्तार किया गया.
जयचंद्रन नाम का शख्स राज्य की राजधानी में हॉस्टल में कांग्रेस के एक पूर्व विधायक के नाम पर किराए के एक कमरे को पिछले कुछ दिनों से अपना ठिकाना बनाए हुए था. हॉस्टल में छिपे होने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को उसने चकमा देने की कोशिश की, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, विधानसभा अध्यक्ष जी. कार्तिकेयन की ओर से अनुमति मिलने के बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए गई. स्थानीय स्तर पर सुखिर्यों में रहे ‘ब्लैकमेल सेक्स कांड’ का आरोपी जयचंद्रन कोच्चि के एक गिरोह का सदस्य है. यह गिरोह नेताओं, बड़े कारोबारियों सहित कई लोगों को सेक्स ट्रैप में फंसाकर कथित तौर पर वीडियो बनाता था.
वीडियो का इस्तेमाल ये लोग फिरौती उगाहने में करते थे. गिरोह के दूसरे सदस्यों को एक सप्ताह पहले गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि जयचंद्रन फरार था.
घटना पर गहरी चिंता जताते हुए विधानसभाध्यक्ष ने कहा कि विधायक हॉस्टल के अतिरिक्त कमरों को किराए पर देने के नियमों को कड़ा बनाने के संबंध में वह पार्टी विधायकों की एक बैठक बुलाएंगे.