scorecardresearch
 

अबू आजमी ने की अभिनव भारत पर प्रतिबंध की मांग

पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों पर पाबंदी लगाने की बात करना तब तक बेमानी है जबतक हम अपने यहां ऐसे संगठनों पर रोक नहीं लगाते. ये कहना है समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी का.

Advertisement
X

पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों पर पाबंदी लगाने की बात करना तब तक बेमानी है जबतक हम अपने यहां ऐसे संगठनों पर रोक नहीं लगाते. ये कहना है समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी का.

अबू आजमी ने कहा कि सरकार सिमी पर तो प्रतिबंध लगाती है लेकिन अभिनव भारत जैसे कई दूसरे संगठन अब भी खुले आम काम कर रहे हैं. पाकिस्तान से आतंवाद पर रोक लगाने की मांग करने से पहले हमें अपने यहां ऐसे संगठनों पर रोक लगाना चाहिए.

गौरतलब है कि अभिनव भारत का नाम मालेगांव धमाकों के सिलसिले में सामने आया था. आजमी का कहना है कि जब हमारे देश में ही ऐसे संगठन मौजूद हैं तो हम किसी और देश को आतंकवाद रोकने को कैसे कह सकते हैं. पहले हमें अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए.

Advertisement
Advertisement