चुनाव नजदीक आने के साथ ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले धीरे-धीरे बढ़ते ही जा रहे हैं. अब समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के समर्थकों पर नोट बांटने का आरोप लगा है.
अबू आजमी पर आरोप है कि चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के लिए जाते वक्त उनके समर्थकों ने वहां मौजूद लोगों को रुपए दिए. इस मामले को निर्वाचन आयोग के सामने उठाने की कवायद की जा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा नेता जसवंत सिंह पर भी इसी तरह के आरोप लगाए जा चुके हैं.