scorecardresearch
 

आतंकी अबु जुंदाल के सपनों में आता है कसाब

मुंबई की एक अदालत ने आर्थर रोड जेल के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी और 26 नवंबर के हमले के साजिशकर्ता अबु जंदल की एक मनोचिकित्सक से जांच कराए जाने की व्यवस्था करें. यह निर्देश जंदल के इस बात की शिकायत करने के बाद दिया गया कि उसके सपने में अजमल कसाब आ रहा है.

Advertisement
X
अबु जुंदाल
अबु जुंदाल

मुंबई की एक अदालत ने आर्थर रोड जेल के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी और 26 नवंबर के हमले के साजिशकर्ता अबु जंदल की एक मनोचिकित्सक से जांच कराए जाने की व्यवस्था करें. यह निर्देश जंदल के इस बात की शिकायत करने के बाद दिया गया कि उसके सपने में अजमल कसाब आ रहा है.

गौरतलब है कि मुंबई हमले के दोषी अजमल कसाब को पिछले साल फांसी दे दी गई थी.

जंदल के वकील एजाज नकवी ने कहा, ‘विशेष मकोका अदालत ने जेल अधिकारियों को सरकारी जे जे अस्पताल के मनोचिकित्सक से जंदल की जांच कराने और अगले सप्ताह रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.’

Advertisement
Advertisement