scorecardresearch
 

एकांत कारावास से बाहर नहीं निकाला गया तो भूख हड़ताल करेगा जुंदाल

लश्कर-ए-तय्यैबा के संदिग्ध आतंकवादी और 26 नवंबर के हमले के प्रमुख साजिशकर्ता अबु जंदल ने धमकी दी है कि अगर उसे एकांत कारावास से बाहर नहीं निकाला गया तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएगा.

Advertisement
X
अबु जुंदाल
अबु जुंदाल

लश्कर-ए-तय्यैबा के संदिग्ध आतंकवादी और 26 नवंबर के हमले के प्रमुख साजिशकर्ता अबु जंदल ने धमकी दी है कि अगर उसे एकांत कारावास से बाहर नहीं निकाला गया तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएगा.

Advertisement

आर्थर रोड जेल के अधिकारियों द्वारा सोमवार को विशेष मकोका अदालत को सौंपे गए इस पत्र में उसने यह बात कही है. विशेष मकोका अदालत साल 2006 में औरंगाबाद में हथियार बरामदगी मामले के सिलसिले में उसके खिलाफ मुकदमा चला रही है.

जंदल फिलहाल आर्थर रोड जेल में बंद है. जंदल हथियार बरामदगी मामले के 22 आरोपियों में से एक है.

उसके वकील एजाज नकवी ने कहा, ‘जंदल ने जेल अधिकारियों को यह पत्र 28 मार्च को लिखा जिसमें कहा गया है कि अगर उसे अन्य कैदियों से मिलने की इजाजत नहीं दी गई तो वह भूख हड़ताल पर बैठेगा.’ इस पत्र पर मंगलवार को सुनवाई होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement