scorecardresearch
 

तीस हज़ारी कोर्ट में हुई अबु सलेम की पेशी

अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम को मुंबई पुलिस दिल्ली ले कर आई और उसे बुधवार को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 12 दिसंबर की तारीख तय की है.

Advertisement
X

अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम को मुंबई पुलिस दिल्ली ले कर आई और उसे बुधवार को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 12 दिसंबर की तारीख तय की है.

सलेम के खिलाफ तीस हजारी अदालत ने प्रॉडक्शन वॉरंट जारी किया था, जिसके बाद उसकी पेशी की गई। सलेम पर दक्षिणी दिल्ली के एक व्‍यवसायी को जबरन वसूली के लिए धमकाने का मामला चल रहा है.

कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्‍य मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट कावेरी बवेजा की अदालत में सलेम को पेश करते हुए मुंबई पुलिस ने कहा कि उसके खिलाफ मुंबई में मुकदमा चल रहा है. उस मामले में सलेम की वहां पेशी होनी है ऐसे में उसे दोबारा मुंबई ले जाने की इजाजत दी जाए.

स्पेशल सेल ने 2002 में सलेम के साथ-साथ सादिक अली, इश्तियाक अहमद और सीपी राय के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इन पर आरोप है कि इन्होंने ईस्ट ऑफ कैलाश के रहने वाले व्‍यवसायी रजत नागरथ को फोन पर धमकाया और उनसे एक करोड़ रुपये वसूलने की कोशिश की.

Advertisement
Advertisement