जेल की सलाखों में कैद गैंगस्टर अबू सलेम ने फिल्मी स्टाइल में शादी कर ली है. जी हां, उसने चलती ट्रेन में उस वक्त शादी की जब उसे अदालत की सुनवाई के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था.
सूत्रों के मुताबिक, फर्जी पासपोर्ट के एक मामले में लखनऊ में उसकी सुनवाई होनी थी. इसी दौरान चलती ट्रेन में उसने शादी की. अबू की बीवी कौन है, इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. सिर्फ इतना पता चल पाया है कि वह महिला अबू सलेम की हर पेशी पर कोर्ट आती थी और तभी दोनों की मुलाकात हुई.
गैंगस्टर अबू सलेम को पुर्तगाल से भारत लाया गया था. इससे पहले उसने बॉलीवुड एक्ट्रेस मोनिका बेदी से शादी की थी, जो अब बॉलीवुड में कमबैक करने की कोशिश कर रही हैं.
अबू सलेम पर भारत में फिरौती और हत्या के कई केस चल रहे हैं. गुलशन कुमार मर्डर केस में भी वह आरोपी है.