आरएसएस के छात्र विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के महासचिव ललित पांडे ने मंगलवार को कहा कि जेएनयू में कुछ स्टूडेंट्स और प्रोफेसर राष्ट्रविरोधी गतिविधियां चला रहे हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि वहां सभी छात्र एक जैसे नहीं हैं.
ललित पांडे ने यह बात कलीना स्थित मुंबई यूनिवर्सिटी परिसर में 'ट्रूथ ऑफ जेएनयू' नाम के एक कार्यक्रम में कही. 'ट्रूथ ऑफ जेएनयू' एबीवीपी की तरफ से चलाया जा रहा एक कार्यक्रम है, जिसे वो अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में आयोजित कर जेएनयू में चल रही राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ समर्थन जुटा रहे हैं.
अफजल की बरसी पर JNU में कार्यक्रम
9 फरवरी को संसद हमले के दोषी अफजल गुरू की बरसी के मौके पर जेएनयू में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें कथित तौर पर देशविरोधी नारे लगाए गए थे. इस कार्यक्रम की वीडियो सामने आई थी, जिसके बाद जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्या को गिरफ्तार किया गया था. इसी महीने तीनों को अंतरिम जमानत भी मिल गई थी.
वीडियो की जांच
आरोप लग रहे हैं कि जिन वीडियोज के आधार पर तीनों स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया गया था, उनके साथ छेड़छाड़ की गई थी. इन वीडियोज की असलियत पता लगाने के लिए जांच भी चल रही है.
कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन और नारेबाजी
मुंबई यूनिवर्सिटी कैंपस में पांडे के भाषण के दौरान स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने एबीवीपी के आरोपों का जवाब देने वाले पर्चे बांटें और आरएसएस-बीजेपी के खिलाफ नारे लगाए. इस कार्यक्रम के दौरान कलीना कैंपस में सुरक्षा बढ़ाई गई थी और करीब 50 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था ताकि दोनों गुटों में किसी तरह की झड़प न हो. प्रदर्शन और नारेबाजी के करीब 90 मिनट बाद भीड़ तितर-बितर हो गई.