रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और रेल यात्रियों की अतिरिक्त मांग को देखते हुए रेलवे ने फैसला किया है कि लखनऊ और कटिहार के बीच में स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन एसी स्पेशल होगी और हफ्ते में दो बार चलेगी इस ट्रेन का नंबर होगा 04202 और 04201.
ट्रेन नंबर 04202 लखनऊ कटिहार द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन लखनऊ से 21 अक्टूबर को चलेगी और यह ट्रेन 11 नवंबर तक चलाई जाएगी. इस ट्रेन को हर सोमवार और शुक्रवार को रात्रि 10:30 पर लखनऊ से रवाना किया जाएगा और यह ट्रेन अगले दिन शाम को 4:30 पर कटिहार पहुंचेगी.
वापसी की यात्रा में ट्रेन नंबर 042 01 कटिहार लखनऊ द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कटिहार से 22 अक्टूबर से चलना शुरू होगी और यह ट्रेन 12 नवंबर तक हर बुधवार और रविवार को शाम 6:00 बजे कटिहार से रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन लखनऊ में 12:00 बजे पहुंच जाएगी.
लखनऊ कटिहार द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में 12 एसी 3 कोच होंगे और यह ट्रेन बाराबंकी गोंडा बस्ती गोरखपुर देवरिया सदर सीवान छपरा सोनपुर हाजीपुर मुजफ्फरपुर समस्तीपुर बरौनी बेगूसराय खगड़िया मनसी और नवगछिया स्टेशनों पर रुकेगी.