दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार और भ्रष्टाचार निरोधक ब्रांच यानी एसीबी के मुखिया मुकेश कुमार मीणा के बीच फिर टकराव बढ़ सकता है. नया मामला एसीबी प्रमुख मीणा द्वारा दिल्ली सरकार के हेल्पलाइन 1031 के लिए खरीद प्रक्रिया के टेंडर को लेकर है. मीणा ने इस टेंडर प्रक्रिया की जांच के आदेश दिए हैं.
शिकायत के बाद जांच
भ्रष्टाचार निरोधक ब्रांच ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. सुबोध जैन नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी. एसीबी प्रमुख की नियुक्ति के मुद्दे पर भी केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल कार्यालय आमने-सामने थे. फिर केंद्र के हस्तक्षेप के बाद मीणा ने अपना काम शुरू किया.
फिर शुरू हो सकता है टकराव
अब मीणा द्वारा जांच के कदम से फिर टकराव शुरू हो सकता है. केजरीवाल सरकार के मंत्री लगातार मीणा पर आरोप लगाते हैं कि वे केंद्र और दिल्ली पुलिस के इशारे पर दिल्ली सरकार के लोगों को निशाना बनाने के लिए काम करेंगे.