scorecardresearch
 

DCW मामले में चार्जशीट को लेकर मालीवाल एलजी पर बरसीं

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ल सिंह ने भर्ती घोटाले का आरोप लगाया था. जिसमें उनके खिलाफ भर्ती में नियमों की अनदेखी, कर्मचारियों को मनमानी तनख्वाह और AAP पार्टी के लोगों को आयोग में नौकरी देने के आरोप हैं.

Advertisement
X
मालीवाल के खिलाफ चार्जशीट दायर
मालीवाल के खिलाफ चार्जशीट दायर

एंटी करप्शन ब्यूरो ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ भर्ती घोटाले में चार्जशीट दायर की है. स्वाति मालीवाल ने अपने खिलाफ दायर चार्जशीट के लिए उपराज्यपाल नजीब जंग को जिम्मेदार ठहराया है. मालीवाल ने कहा कि एसीबी उपराज्यपाल के इशारों पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस दिन चार्जशीट दायर की गई उसी दिन एसीबी ने कुछ और सवालों के जवाब के लिए आयोग को चिट्ठी भेजी थी. मतलब साफ है कि मामले की जांच चल रही थी, फिर अचानक चार्जशीट दायर करना ये बताता है कि एसीबी ने आनन-फानन में चार्टशीट दायर की है.

स्वाति मालीवाल ने कहा कि जीबी रोड पर वैश्यालयों के मालिकों की पोल खुल जाने के डर से आयोग के काम में रोड़े डालें जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आयोग ने एमसीडी और पुलिस को बुधवार के जीबी रोड में हुए एक ऑपरेशन के बारे में अवगत कराया था जिसके जरिए हम मजबूर लड़कियों को इस धंधे में धकेलने वाले और कोठों के मालिकों की पोल खोलने के हम बहुत करीब थे. इस खुलासे में कई कोठा मालिकों और नेताओं के नाम सामने आए हैं. इसी कार्रवाई को रोकने और सच दबाने के लिए हम पर दवाब बनाया जा रहा है.

स्वाति का कहना है कि हमारे पास तीन ऐसे रेप मामले हैं जिसमें राजनितिक लोगों के नाम हैं जिसे अभी तक पब्लिक नहीं किया है. आयोग के काम में बाधा डालने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा पर कोई भी बैठक ना होने के मामले में एलजी साहब को भी नोटिस मिला है. ये चार्जशीट नहीं एलजी साहब का गुस्सा है. स्वाति ने कहा है कि अगर उनपर एक पैसे का भी भ्रष्टाचार साबित हुआ, तो वह पग ही नहीं जिंदगी भी छोड़ दूंगी.

स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ल सिंह ने भर्ती घोटाले का आरोप लगाया था. जिसमें उनके खिलाफ भर्ती में नियमों की अनदेखी, कर्मचारियों को मनमानी तनख्वाह और AAP पार्टी के लोगों को आयोग में नौकरी देने के आरोप हैं.

बीजेपी ने मांगा इस्तीफा

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल को तुरंत इस्तीफा देना चाहिये. उन्होंने कहा है कि महिला आयोग में धांधली की शिकायतों की विस्तृत जांच के बाद एसीबी ने चार्जशीट दायर की है, ऐसे में अब मालीवाल को पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. तिवारी ने कहा कि गड़बड़ियों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उतने ही दोषी हैं जितने सभी विभाग मंत्री या अध्यक्ष और इसकी गंभीर जांच जरूरी है.

Advertisement
Advertisement