दिल्ली में प्याज की खरीद को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. दिल्ली ACB ने पूरे मामले में वित्तीय अनियमितता की जांच शुरू कर दी है. जांच के लिए 5 सदस्यों की टीम बनाई गई है.
दिल्ली ACB कहना है कि उसे प्याज की खरीद में कई अनियमितताओं की शिकायत मिली थी, जिसके बाद जांच का ऐलान किया गया. ACB का कहना है कि इस मामले में दोषी पाए जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा. ACB चीफ मुकेश मीणा ने जांच के लिए टीम बनाई है, जो प्याज की खरीद से संबंधित लेन-देन की पड़ताल कर रही है.
दूसरी ओर, इस मामले पर केजरीवाल सरकार ने खासी नाराजगी जाहिर की है. दिल्ली सरकार का कहना है कि यह सब केंद्र सरकार के इशारे पर हो रहा है. वहीं बीजेपी पूरे मामले को AAP सरकार का 'घोटाला' करार दे रही है.
गौरतलब है कि RTI कार्यकर्ता विवेक गर्ग ने दिल्ली में प्याज की खरीद में गड़बड़ी की शिकायत ACB में दर्ज कराई थी. इसी शिकायत के आधार पर जांच हो रही है.