अपने मोबाइल फोन के जरिए अब आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी फेसबुक और ट्विटर एक्सेस कर सकेंगे. गुड़गांव की एक कंपनी ने खास तकनीक ईजाद की है, जिससे यह मुमकिन है.
भारत समेत दुनियाभर में सोशल नेटवर्किंग साइट्स की धूम मची हुई है. इंटरनेट कनेक्शन के मामले में भारत अभी भी काफी पीछे है, पर यहां मोबाइल का उपयोग करने वालों की तादाद ज्यादा है. जानकारी के मुताबिक, भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या करीब 200 मिलियन है, जबकि मोबाइल फोन 900 मिलियन लोगों के पास है. ऐसे में यह टेक्नोलॉजी बेहद कारगर साबित हो सकती है.
अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्प्रेस के मुताबिक', मोबाइल एप्लीकेशन मुहैया कराने वाली कंपनी 'U2opia' गुड़गांव से अपना काम शुरू करने के बाद अब 30 से ज्यादा देशों में फैल चुकी है. जिस सिग्नलिंग तकनीक की मदद से ऑफलाइन भी इंटरनेट एक्सेस किया जा सकेगा, उसे 'USSD' कहा जाता है. यह बेसिक और फीचर, दोनों तरह के फोन पर काम करता है.
यह जानना भी बेहद दिलचस्प है कि आखिर USSD तकनीक काम कैसे करती है. दरअसल, यह उस सर्विस की तरह है, जिसके जरिए कोई मोबाइल प्रीपेड यूजर अपना बैलेंस जानने के लिए एक खास नंबर डायल करता है और उसे तुरंत जानकारी मिल जाती है. यूएसएसडी भी इसी तरह काम करता है.
कंपनी ने साल 2010 से काम करना शुरू किया. इसके एक साल के बाद ही कंपनी ने एयरटेल के जरिए ऑफलाइन फेसबुक एक्सेस की सुविधा मुहैया कराई. कंपनी के सीईओ सुमेश मेनन ने कहा कि आज हर किसी के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है. ऐसे में एक ऐसा प्लेटफॉर्म विकसित किया गया, जिससे लोग बिना डाटा कनेक्शन के अपने फोन से ही इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे. इस नायाब प्लेटफॉर्म को 'Fonetwish' नाम दिया गया है.
कंपनी ने ऑफलाइन एक्सेस के लिए फेसबुक और ट्विटर के साथ पार्टनरशिप भी कर ली है. बहरहाल, यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इस तकनीक की धूम मचेगी.