यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज कोहरे का कहर टूटा. यहां सोमवार सुबह एक के बाद एक 18 गाड़ियां आपस में टकरा गई.
इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें ग्रेटर नोएडा के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है .इस हादसे में एक शख्स की मौत भी हो गई.
दरअसल पूरे एनसीआर में आज मौसम ने अचानक करवट बदली जिसकी वजह से सुबह आठ बजे के बाद भी कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. एक्सप्रेस-वे पर भी कोहरे की वजह से बिजिबिलिटी काफी कम हो गई थी. इसी वजह से गाड़ियां दिखाई नहीं दी और ये हादसा हो गया.