भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के डायरेक्टर बीपी यादव ने सोमवार को कहा है कि इस अप्रैल तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. उत्तर और मध्य भारत के कई हिस्सों में अभी से भीषण गर्मी पड़ रही है और पारा 40 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है.
सबसे ज्यादा गर्म रहेगी देश की राजधानी
मौसम विभाग के मुताबिक इस बार गर्मी की मार सबसे ज्यादा दिल्ली पर पड़ेगी, लेकिन आने वाले दो-तीन दिनों में बरसात की भी पूरी संभावना है. दिल्ली के साथ ही हिमालय के इलाकों में भी आने वाले तीन-चार दिनों में बारिश हो सकती है.
छत्तीसगढ़ में पारा 42 डिग्री के पार
छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अपने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. अप्रैल के पहले हफ्ते से ही आसमान से आग बरसने लगी है. ऐसे में आने वाले महीने कैसे गुजरेंगे उसे सोच कर लोग चिंता में डूब गए हैं. अभी से छत्तीसगढ़ में पारा 42 डिग्री का आंकड़ा पार कर गया है. लोग नींबू, शिकंजी और लस्सी पीकर लू से बचने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बावजूद उन पर गर्मी की मार पड़ रही है.
इस साल ज्यादा पड़ेगी गर्मी
मौसम विभाग ने पहले ही चेताया था कि पिछले साल की तुलना में इस साल गर्मी ज्यादा होगी और इसका असर पूरे देश में होगा. मौसम विभाग ने अप्रैल से जून तक का अनुमान लगाया है. उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से एक डिग्री ज्यादा तापमान बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में अप्रैल से जून के बीच लू के थपेड़े लोगों को ज्यादा परेशान कर सकते हैं.