बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. रविवार सुबह आठ बजे से रुझानों का आना शुरु हो जाएगा. राजनैतिक दलों के साथ-साथ सट्टा बाजार में भी नतीजों के लेकर हलचल है. सट्टा बाजार की मानें तो यहां भी दोनों प्रमुख गठबंधनों एनडीए और महागठबंधन में कड़ा मुकाबला है. सट्टा बाजार ने दोनों गठबंधनों को बहुमत से दूर रखा है.
सट्टा बाजार जहां महागठबंधन को 116-121 सीटें दे रहा है तो वहीं एनडीए को 117-119 सीटें मिलती दिख रहीं हैं.
बाजार में एनडीए पर 55 पैसे का भाव है तो महागठबंधन पर 60 पैसे का भाव लगाया गया है.
फूलों की मांग बढ़ी
पटना की फूल मंड़ी में फूलों की मांग बढ़ गई है. राजनैतिक दलों ने नतीजे वाले दिन ज्यादा से ज्यादा फूलों की मांग की है.
जीत पर फूटेंगे पटाखे
जीत पर जेडीयू के कार्यकर्ता आतिशबाजी भी करेंगे. जीत का जश्न मनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता युवा बम से धमाका करेंगे, जिससे 150 बार धमाका होगा. साथ ही मुंह मीठा करान के लिए 51 किलो के मगद के लड्डू भी बनाए जाएंगे.