scorecardresearch
 

बाढ़ को लेकर पंजाब व हरियाणा के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप

पंजाब और हरियाणा में बाढ़ के कारण 33 लोगों की मौत और करीब 1400 करोड़ रुपए के नुकसान के बीच दोनों राज्यों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है और दोनों एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराने का प्रयास कर रहे हैं.

Advertisement
X

पंजाब और हरियाणा में बाढ़ के कारण 33 लोगों की मौत और करीब 1400 करोड़ रुपए के नुकसान के बीच दोनों राज्यों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है और दोनों एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराने का प्रयास कर रहे हैं.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि पानी को लेकर दोनों राज्य पहले भी आमने सामने रहे हैं. एक बार फिर दोनों प्रदेश के बीच तलवारें खिंची हैं, लेकिन इस बार पानी की कमी नहीं बल्कि इसकी अधिकता वजह बनी है.

पंजाब के उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता सुखवीर सिंह बादल ने आरोप लगाया है कि हंसी भूटाना बहुद्देश्यीय नहर के कारण राज्य में बाढ़ की स्थिति बनी. बादल ने कहा था, ‘‘हमने नहर की तस्वीरें ली हैं और इसे केंद्रीय जल आयोग को दिया जाएगा.’’ पंजाब के आरोपों पर पलटवार करते हुए हरियाणा ने कहा कि बाढ़ के बारे में पंजाब सरकार द्वारा हरियाणा पर जो आरोप लगाया जा रहा है वह सरासर गलत और भ्रम पैदा करने वाला है.{mospagebreak}हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार आर एन पराशर ने दावा किया कि राज्य में जो समस्या पैदा हुई, उसकी उत्पति पंजाब में हुयी और पंजाब में घग्गर का पानी सतलज यमुना लिंक की ओर मुड़ गया.

Advertisement

बाढ़ के कारण पंजाब में 22 लोगों की मौत हो गयी है वहीं पड़ोसी राज्य हरियाणा में 11 लोगों की मौत हुई है. केंद्र को भेजे एक ज्ञापन में पंजाब ने मांग की है कि हंसी भूटाना बहुद्देश्यीय नहर के कारण हुयी क्षति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय जल आयोग की एक टीम भेजी जाए. सतलज यमुना लिंक नहर दोनों राज्यों के बीच विवाद का कारण बनता रहा है.

Advertisement
Advertisement