कोटा के पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र साहू ने मथुरा के निकट आज दुर्घटनाग्रस्त मेवाड़ एक्सप्रेस से विचाराधीन अभियुक्त के फरार होने के मामले में तीन सुरक्षा गार्ड को तुरंत प्रभाव से निलम्बित कर दिया.
डकैती का अभियुक्त था साजिद
साहू ने बताया कि डकैती का विचाराधीन अभियुक्त उत्तर प्रदेश के रामपुर क्षेत्र का मुन्ना उर्फ साजिद को कोटा से दिल्ली ले जाया जा रहा था. डकैती का अभियुक्त साजिद गार्ड को धक्का देकर फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि इस सम्बध में प्रथम दृष्टया गार्ड वीरेन्द्र सिंह, अशोक और बहादुर को तुरंत प्रभाव से निलम्बित कर दिया है. फरार अभियुक्त को फिलहाल गिरफतार नहीं किया जा सका है. उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि मेवाड एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीनों गार्ड के निलंबन का कोई सम्बध नहीं है.
मामले की जांच के आदेश जारी
उन्होने कहा चैन चालानी गार्ड ने खिंची या अन्य किसी ने यह जांच का बिन्दू है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है. साहू ने बताया कि मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक (कोटा शहर) हनुमान प्रसाद मीणा को सौंपी है. इधर पुलिस सूत्रों का कहना है कि साजिद के फरार होने के कारण ही मेवाड एक्सप्रेस की चैन खिंची गई और इसी कारण ही मेवाड एक्सप्रेस खड़ी हुई थी. गौरतलब है कि गोवा एक्सप्रेस ने मेवाड एक्सप्रेस को मथुरा के निकट पीछे से टक्कर मार दी थी.