महाराष्ट्र के चंद्रपुर में फुटपाथ पर सो रहे एक भिखारी की हत्या कर दी गई. यह वारदात इलाके के गोल बाजार में हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने महज 3 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इस हत्या के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी रीना जनबंधु ने बताया कि आरोपी भूषण उर्फ अजय शालिग्राम ने चोरी के मकसद से यह हत्या की. आरोपी नशे का आदी है और वो भिखारी के थेले से पैसे चुराने की कोशिश कर रहा था. भिखारी ने इसका विरोध किया और आरोपी ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही 13 चोरी के मामले दर्ज हैं और वो एक दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था.
चाकू से गला रेतकर भिखारी की हत्या
मृतक मधुकर गांडेवार पिछले कुछ सालों से अपने परिवार से अलग गोल बाजार परिसर में रह रहा था. यहां के कारोबारियों से उसे जो भी छोटा-मोटा काम मिलता उसे कर और भीख मांगकर वह अपना गुजारा करता था. रात के समय वो यहां एक सब्जी की दुकान के शेड के नीचे या फुटपाथ पर सोता था. आरोपी ने आधी रात में गला रेतकर उसकी हत्या की और उसके पैसे लेकर भाग गया. सुबह से समय भिखारी की खून से लथपथ लाश देखकर लोगों के होश उड़ गए और पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
एडिशनल एसपी रीना जनबंधु ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. आरोपी को पकड़ने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सर्च ऑपरेशन चलाया गया और तीन घंटे के भीतर ही आरोपी को आंचलेश्वर गेट इलाके में एक शराब की दुकान के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मूल तहसील के राजोली का रहने वाला है और चोरी के कई मामलों में सजा काट रहा था. एक दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया था और नशे के लिए इस हत्या की घटना को अंजाम दिया.
वारदात के तीन घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार
इस मामले पर एडिशनल एसपी रीना जनबंधु ने बताया कि रविवार सुबह गोल बाजार सब्जी मार्केट के पास में एक मृत व्यक्ति की सूचना मिली थी उसके गले पर घाव था. शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अजय शालिग्राम हिस्ट्रीशीटर है उस पर चोरी के कई मामले दर्ज है. रविवार रात को वह मधुकर गांडेवार के पास चोरी करने के मकसद से गया और और विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई. आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है.