नीरज ग्रोवर हत्याकांड के एक गवाह ने गुरुवार को दो आरोपियों मारिया सुसैराज और उसके मंगेतर एवं पूर्व नौसेना अधिकारी इमाइल जेरोमी मैथ्यू की अदालत में पहचान कर ली और कहा कि उसने हत्या के एक दिन बाद आठ मई 2008 के दिन उन दोनों को अपने घर में रंग रोगन कराते देखा.
सुसैराज की पड़ोसी मयूरी प्रजापति ने सत्र अदालत के समक्ष गवाही देते हुए कहा कि उसने नीरज ग्रोवर को मारिया और जीरोम द्वारा उसके टुकड़े टुकड़े कर हत्या किए जाने से पहले आखिरी बार जीवित देखा था.
प्रजापति ने कहा छह मई 2008 को मैं मारिया के साथ खरीददारी करने गई थी. जब हम वापस लौटे तो गलियारे में खड़े एक व्यक्ति को देखा. मारिया ने उसे अपने दोस्त नीरज के रूप में परिचय कराया.
प्रजापति ने बताया कि 7 मई को दोपहर में उसने मारिया और जीरोम को एक साथ बाहर जाते देखा लेकिन उनके साथ नीरज नहीं था. प्रजापति इस मामले में नीरज के पिता अमरनाथ ग्रोवर के बाद साक्ष्य देने वाली दूसरी गवाह हैं. मामले की अगली सुनवाई 14 मई को होगी.