प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को कहा कि स्पेक्ट्रम आबंटन में अनियमितताओं का विपक्षी दलों का आरोप सही नहीं है.
लोकतंत्र में कोई भी आरोप लगा सकता है
दूरसंचार मंत्री ए. राजा के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने बताया, ‘‘लोकतंत्र में आरोप लगाने के लिए लोग स्वतंत्र हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि जो विपक्षी दल कह रहा है वह सही है.’’ प्रधानमंत्री ने मुद्दे की गहराई में जाने से यह कहते हुए मना कर दिया कि वह सार्वजनिक तौर पर इस मुद्दे में शामिल नहीं होना चाहेंगे.
2जी स्पेक्ट्र आवंटन में घोटाले का है आरोप
उल्लेखनीय है कि पिछले साल कुछ नई कंपनियों को 2जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम आबंटन में कथित घोटाले की जांच के संबंध में हाल ही में सीबीआई ने दूरसंचार विभाग और कुछ कंपनियों के कार्यालयों पर छापे मारे और तलाशी ली है. इस तलाशी अभियान के कुछ घंटों के भीतर राजा ने कहा था कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया और दूरसंचार नियामक ट्राई की सिफारिशों का अनुपालन किया और साथ ही हर मुद्दे पर प्रधानमंत्री से परामर्श किया. हालांकि, दो दिनों तक चले सीबीआई के तलाशी अभियान के बाद भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों ने राजा के इस्तीफे की मांग की.