स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में फंसे पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ ने जांचकर्ताओं को बताया है कि उन्होंने कथित सटोरिये मजहर मजीद से पैसा लिया था लेकिन उन्होंने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने कोई गलत काम किया है.
तीनों ने दावा किया है कि उन्होंने प्रायोजन अनुबंधों की एवज में मजीद से पैसा लिया. यह पैसा विभिन्न व्यावसायिक संगठनों के साथ अनुबंध के लिये लिया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि उनके एजेंट के तौर पर काम कर रहा मजीद सटोरिया भी है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने जियो टीवी से कहा कि खिलाड़ियों ने इन प्रायोजनों के बारे में अपने लिखित अनुबंधों का ब्यौरा पुलिस को दिखाया है.