सख्त कानून के बावजूद लड़कियों पर एसिड फेंके जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश की राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है. ताजा वाकया पूर्वी दिल्ली इलाके के शकरपुर का है जहां एक 25 साल की शादीशुदा महिला पर एसिड फेंकने का मामला सामने आया है.
घटना शनिवार रात 8 बजे की है जब पीड़ित महिला अपने पिता के साथ शकरपुर स्थित घर में मौजूद थी तभी एक अज्ञात शख्स ने दरवाजे पर दस्तक दी. जैसे ही महिला ने दरवाजा खोला, उस अज्ञात शख्स ने महिला पर एसिड फेंक दिया और फरार हो गया. गनीमत ये रही की एसिड महिला के चेहरे पर नहीं पड़ा. महिला को नजदीक के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि करीब 1 साल पहले उसकी शादी हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही उसकी अपने पति के साथ बनती नहीं थी. पारिवारिक कलह से तंग आकर वो अपने पिता के घर रहने लगी. पुलिस को इस मामले में पीड़ित के पति पर शक है जो कि घटना के बाद से ही फरार है.
बहरहाल पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरु कर दी है लेकिन इस मामले ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद भी राजधानी दिल्ली में एसिड अटैक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.