फोटोग्राफर राहुल सहारन तेजाब हमले की शिकार बनी पांच महिलाओं के साथ डिजाइनरवेयर फैशन फोटोशूट करने के बाद अब उनकी दिल छूने वाली कहानियों पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बना रहे हैं.
यह डॉक्यूमेंट्री तेजाब हमले का शिकार हुई इन पांच महिलाओं और एक पीड़ित युवक की अपनी जिंदगियों को वापस पटरी पर लाने की कोशिशों को दिखाती है.
देखें: एसिड अटैक फाइटर्स का खूबसूरत फोटोशूट
सहारन ने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस पेशे से आते हैं, आप समाज के लिए हमेशा कुछ ना कुछ कर सकते हैं. मैं दिखाना चाहता था कि तेजाब हमले के पीड़ित कैसे अपनी जिंदगी के साथ लड़ रहे हैं और वापसी, पैसे कमाने और पुनर्वास की कोशिश कर रहे हैं. मैं इस फिल्म के साथ जागरूकता फैलाना चाहता हूं.'
सहारन ‘स्टॉप एसिड अटैक’ अभियान से जुड़े रहे हैं और हाल ही में उन्होंने तेजाब हमले की शिकार पांच महिलाओं- लक्ष्मी, रूपा, चंचल, रितु और सोनम के साथ फोटोशूट किया था. जिसमें उन्होंने रूपा के डिजाइन किए गए परिधान पहने थे.
सहारन ने कहा, ‘मैं कोई मेकअप और तस्वीरों की एडिटिंग नहीं चाहता था. मैं चाहता था कि वे प्राकृतिक रूप से सुंदर दिखें. मैं लोगों के दिमाग में सुंदरता की लंबे समय से बनी हुई अवधारणा बदलना चाहता था.'
लक्ष्मी और आलोक दीक्षित ने दुकानों में तेजाब की बेरोकटोक बिक्री के विनियमन और पीड़ितों के पुनर्वास के लिए ‘स्टॉप एसिड अटैक’ अभियान शुरू किया था.
सहारन ने कहा, ‘हमने 30 से 40 मिनट की अवधि वाले इस फिल्म के लिए छह पीड़ितों से बातचीत की. हम चाहते हैं कि लोग उनके संघर्ष और मुश्किलों से उबरने की कोशिशों के बारे में जाने. हमें उम्मीद है कि उनकी कहानियों से लोगों में जागरूकता फैलाने में मदद मिलेगी.'
फिल्म में तेजाब हमले के शिकार बने मेरठ के चंद्रहास की कहानी भी शामिल है, जिन पर उसके मकान मालिक ने एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर तेजाब से हमला किया था.