प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कर्नाटक दौरे के दूसरे दिन रविवार को योग सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान योग को मिली वैश्विक स्वीकृति की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि योग के कारण दुनियाभर में कई लोगों की जिंदगी बदली और कइयों के जीवन में नए उत्साह का संचार हुआ.
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि जिस तरह विश्व में लोगों ने योग को स्वीकार किया है, वह इसकी बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक है. प्रधानमंत्री ने कहा, 'लोग संस्कृति और भौगालिक अंतर से ऊपर उठकर योग को अपनी जिंदगी में शामिल कर रहे हैं. यह लोगों को उनकी जिंदगी को नए सिरे से परिभाषित करने में मदद करता है. दुनियाभर में कई सारी कहानियां चल रही हैं कि किस तरह योग ने उनकी जिंदगी बदली और जीवन में नए उत्साह का संचार किया.'
The overwhelming global support is a mark of Yoga's growing international popularity: PM @narendramodi at Yoga Conference
— PMO India (@PMOIndia) January 3, 2016
Across cultures and geography, people are increasingly taking to yoga to redefine their lives: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 3, 2016
Across the world there are moving stories of transformed lives and rekindled hopes due to Yoga: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 3, 2016
योग शिक्षकों की जरूरत पर बल देते हुए पीएम ने कहा कि हमें अधिक से अधिक और योग्य योग प्रशिक्षकों को तैयार करना होगा. पीएम ने कहा, 'योग अब एक वैश्विक विरासत हैं और मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि दुनियाभर में लोग बड़े उत्साह से भारत की पारंपरिक चिकित्सा को स्वीकार कर रहे हैं.'
We need to create the best quality Yoga teachers: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 3, 2016
Yoga is now a global heritage. And, the world is embracing traditional Indian medicine with great enthusiasm: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 3, 2016
केंद्र सरकार की ओर से कम कीमत पर दवा उपलब्ध करवाने की योजना 'आयुष' की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार इस ओर गंभीरता से ध्यान दे रही है. लोगों को इस योजना के बारे में जागरूक किया जा रहा है. पीएम मोदी ने चिकित्सा के क्षेत्र में अपने विजन की चर्चा की और कहा, 'स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मैं एक ऐसी एकीकृति प्रणाली का निर्माण करना चाहता हूं जिसका आधार अलग-अलग परंपराओं को समझते हुए बना हो और सबसे प्रभावी हो.'
My vision for healthcare is an integrated system that understands and builds on the best and most effective of different traditions: PM
— PMO India (@PMOIndia) January 3, 2016
पीएम ने कहा कि उनकी सरकार पर्यावरण के अनुकूल स्वास्थ्य प्रणाली के साथ ही इस ओर सामाजिक और आर्थिक लागत कम करने को लेकर प्रतिबद्ध है.
We will also reduce the social and economic costs to our society and promote a more environment friendly healthcare system: PM
— PMO India (@PMOIndia) January 3, 2016
अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वामी जी ने दुनिया के सामने हिंदुस्तान के कालातीत ज्ञान को रखा. उन्होंने कहा, 'स्वामी विवेकानंद का दृष्टिकोण भारतीय और पश्चिमी सोच के गहरे अध्ययन और हमारे प्राचीन दर्शन के साथ ज्ञान का समावेश है.'