भारतीय डाक सेवा पर भरोसा कर इसकी मनीऑर्डर सेवा का इस्तेमाल किया और पैसे संबंधित व्यक्ति के पास नहीं पहुंचे तो इस खबर से आपके दिल को जरूर ठंडक मिलेगी.मनीआर्डर की डिलीवरी उसके प्राप्तकर्ता को नहीं करने के मामलों में वर्ष 2013-14 के दौरान 300 डाककर्मियों को दंडित किया गया.
दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों के जवाब में बताया कि वर्ष 2013. 14 में डाक विभाग को 12, 241 करोड़ रूपये की राशि वाले कुल 10.09 करोड़ मनीआर्डरों के संबंध में मनीआर्डर की डिलीवरी नहीं होने की 80 हजार शिकायतें मिलीं.
उन्होंने बताया, ‘डाक विभाग द्वारा वर्ष 2013. 14 में देखे गए कुल 10.09 करोड़ मनीआर्डर के अनुपात में यह केवल 0. 07 फीसदी है। हमने दोषी पाए जाने के बाद 300 डाककर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की.’