scorecardresearch
 

डिलिविरी नहीं हुई तो दंडित किए गए 300 डाककर्मी

भारतीय डाक सेवा पर भरोसा कर इसकी मनीऑर्डर सेवा का इस्तेमाल किया और पैसे संबंधित व्यक्ति के पास नहीं पहुंचे तो इस खबर से आपके दिल को जरूर ठंडक मिलेगी.मनीआर्डर की डिलीवरी उसके प्राप्तकर्ता को नहीं करने के मामलों में वर्ष 2013-14 के दौरान 300 डाककर्मियों को दंडित किया गया.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

भारतीय डाक सेवा पर भरोसा कर इसकी मनीऑर्डर सेवा का इस्तेमाल किया और पैसे संबंधित व्यक्ति के पास नहीं पहुंचे तो इस खबर से आपके दिल को जरूर ठंडक मिलेगी.मनीआर्डर की डिलीवरी उसके प्राप्तकर्ता को नहीं करने के मामलों में वर्ष 2013-14 के दौरान 300 डाककर्मियों को दंडित किया गया.

Advertisement

दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों के जवाब में बताया कि वर्ष 2013. 14 में डाक विभाग को 12, 241 करोड़ रूपये की राशि वाले कुल 10.09 करोड़ मनीआर्डरों के संबंध में मनीआर्डर की डिलीवरी नहीं होने की 80 हजार शिकायतें मिलीं.

उन्होंने बताया, ‘डाक विभाग द्वारा वर्ष 2013. 14 में देखे गए कुल 10.09 करोड़ मनीआर्डर के अनुपात में यह केवल 0. 07 फीसदी है। हमने दोषी पाए जाने के बाद 300 डाककर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की.’

Advertisement
Advertisement