scorecardresearch
 

ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई कानून व्यवस्था का दुरुपयोग: कोर्ट

दिल्ली की एक अदालत ने ड्यूटी पर तैनाती के दौरान एक पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला चलाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि इससे सिर्फ कानून व्यवस्था का ही दुरुपयोग नहीं होगा बल्कि पुलिसकर्मियों के मनोबल पर भी असर पड़ेगा.

Advertisement
X

दिल्ली की एक अदालत ने ड्यूटी पर तैनाती के दौरान एक पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला चलाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि इससे सिर्फ कानून व्यवस्था का ही दुरुपयोग नहीं होगा बल्कि पुलिसकर्मियों के मनोबल पर भी असर पड़ेगा. अदालत ने इस मामले में एक पुलिस अधिकारी को सम्मन करने का मजिस्ट्रेट का आदेश खारिज कर दिया है.

Advertisement

तीस हजारी कोर्ट में एडि‍शनल सेशंस जज सविता राव ने मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा आरोपी के तौर पर सम्मन करने के फैसले के खिलाफ दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर जय भगवान की पुनरीक्षण याचिका मंजूर कर ली. जज ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 197 पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी पर तैनाती के दौरान काम के बदले गैरजरूरी परेशानियों से संरक्षण प्रदान करती है.

जज ने कहा कि ऐसी स्थिति में याचिकाकर्ता (पुलिसकर्मी) के खिलाफ मामला चलाने की अनुमति देने से केवल कानूनी तंत्र का दुरुपयोग ही नहीं बढ़ेगा बल्कि पुलिस अधिकारियों का मनोबल भी कमजोर होगा, जो मेहनत से अपनी ड्यूटी निभाते हैं.

अदालत ने कहा कि संपत्ति विवाद मामले में शिकायतकर्ता सुकांत वेद की शिकायत पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने का याचिकाकर्ता, सराय रोहिल्ला पुलिस थाने के प्रभारी का कृत्य ‘ड्यूटी के पालन’ के तहत ही था क्योंकि शिकायत एक न्यायाधीन मामले से संबंधित थी.

Advertisement

अदालत ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में निचली अदालत की ओर से दिया गया आदेश नहीं माना जा सकता और याचिकाकर्ता की ओर से दायर पुनरीक्षण याचिका मंजूर की जाती है. अपने को सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाले सुकांत वेद की ओर से दायर मामले के मुताबिक थाना प्रभारी ने असामाजिक तत्वों की ओर से उनकी संपत्ति पर कब्जा करने के संबंध में लगातार शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की.

वेद ने आरोप लगाया था कि थाना प्रभारी की मिलीभगत से उनकी संपत्ति के ताले को तोड़ा गया. उन्होंने आईपीसी की धारा 217, 218, 201, 471 और 120-बी के तहत इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया था.

(भाषा से इनपुट)

Advertisement
Advertisement