दिल्ली में सिलसिलेवार धमाकों के बाद शुक्रवार की सुबह एक बार फिर आतंकियों की आहट सुनाई दी. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर वाई एस डडवाल ने शाम चार बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर संवाददाताओं को बताया कि एसीपी संजीव यादव के अगुवाई में एक स्पेशल टीम ने दक्षिण दिल्ली के जामिया नगर इलाके में छुपे पांच आतंकियों पर कार्रवाई की, जिसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया. एक पुलिस की गिरफ्त में है, जिससे अहम पूछताछ हो रही है. साथ ही उन्होंने दो अन्य आतंकियों के बच कर भाग जाने की पुष्टि की.
डडवाल ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकियों के संबंध दिल्ली ब्लास्ट के मास्टरमाइंड तौकीर से भी थे. साथ ही डडवाल ने दिल्ली में हुए धमाकों में इंडियन मुजाहिद्दीन का हाथ होने की पुष्टि भी कर दी है. इस आपरेशन में एक इंस्पेक्टर मोहन शर्मा को तीन गोली लगी है, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आतंकियों के पास से एक ए के-47, दो पिस्तौल और एक कंमप्यूटर बरामद किया गया है. डडवाल ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से हैं.