अपराधियों के खिलाफ बिना किसी भय और भेदभाव के कठोर कार्रवाई किये जाने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्ती से पेश आने के निर्देश दिये हैं.
मुख्यमंत्री ने चार जिलों के कलेक्टरों के साथ वीडियो काफ्रेंस के माध्यम से चर्चा करते हुए कहा कि ऐसा वातावरण बनाया जाये जिससे अपराधी प्रशासन के नाम से कांपने लगे. उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा गुंडों के प्रति सख्त रवैया अपनाया जाना चाहिये. चौहान ने कलेक्टरों से आगामी त्यौहारों के परिपेक्ष्य में कानून एवं व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई सख्ती के साथ करने समाज के सभी वर्गो के साथ सीधा संवाद बनाने के निर्देश दिये.
मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा के दौरान कहा कि गरीब के अनाज के एक एक दाने का हिसाब रखा जाए तथा उचित मूल्य की दुकाने सही ढंग से चलें, इसकी नियमित निगरानी रखी जाए. उन्होंने कहा कि आकस्मिक निरीक्षण, भौतिक सत्यापन और निगरानी समितियों की व्यवस्था को सक्रिय किया जाए.
उन्होंने कहा कि वितरण व्यवस्था के संबंध में वे अलग से भी जानकारियां प्राप्त करेंगे और गडबडियां करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. जनसुनवाई की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की जरुरत बताते हुए चौहान ने अधिकारियों से कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रकरणों को निपटारा किया जाये.
उन्होंने कहा कि अगर प्रकरणों का उचित निराकरण नहीं पाया जायेगा तो उसे अत्यंत गंभीरता से लिया जायेगा. चौहान ने कहा कि आंगनबाडियों की नियमित निगरानी की जाये और बच्चों की उपस्थिति पोषण आहार का वितरण एवं उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये.
उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित निरीक्षण के साथ ही आकस्मिक रूप से पोषण आहार की गुणवत्ता का परीक्षण भी करें. उन्होंने अधिकारियों से खाद एवं बीज की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली और उन्हें कृषि आदानों की समय पर उपलब्धता और मानक गुणवत्ता पर निरंतर निगरानी के निर्देश दिये.