राष्ट्रमंडल खेलों के लिए बनायी गयी ब्लू लेन में प्रवेश करने पर लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाकर जेल भेजने संबंधी खबरों के बीच शहर के पुलिस प्रमुख वाई एस डडवाल ने बुधवार को कहा कि अगर किसी को ऐसा करते पाया गया तो कानून अपना काम करेगा.
उन्होंने इन खबरों की पुष्टि या खंडन किये बिना कहा, ‘अगर आप गेम के लिए बनायी गयी लेन में जाते हैं तो कानून अपना काम करेगा.’ पुलिस आयुक्त खेलों को लेकर बनाये गये मंत्रिसमूह के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से इस मेगा इवेंट की तैयारियों को लेकर संवाददाताओं से मुखातिब थे.
गौरतलब है कि राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान शहर की विभिन्न सड़कों को नीले रंग से पेंट कर दिया गया है और खिलाड़ियों तथा अधिकारियों के आवागमन के लिए इन्हें सुरक्षित रखा गया है.