scorecardresearch
 

येदियुरप्पा दोषी पाए गए तो होगी कार्रवाई: भाजपा

भ्रष्टाचार मामलों की जांच के लिये जेपीसी के गठन की विपक्ष की मांग के पलटवार के रूप में कांग्रेस द्वारा बी. एस येदियुरप्पा का इस्तीफा मांगे जाने पर भाजपा ने आज कहा कि अगर किसी अधिकृत रिपोर्ट में कर्नाटक के मुख्यमंत्री दोषी पाये जाते हैं तो पार्टी उचित फैसला करेगी.

Advertisement
X

Advertisement

भ्रष्टाचार मामलों की जांच के लिये जेपीसी के गठन की विपक्ष की मांग के पलटवार के रूप में कांग्रेस द्वारा बी. एस येदियुरप्पा का इस्तीफा मांगे जाने पर भाजपा ने आज कहा कि अगर किसी अधिकृत रिपोर्ट में कर्नाटक के मुख्यमंत्री दोषी पाये जाते हैं तो पार्टी उचित फैसला करेगी.

राज्यसभा में भाजपा के उप नेता एस एस अहलूवालिया ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में आयी कैग की रिपोर्ट में आवंटन प्रक्रिया के कारण सरकार को 1.76 लाख करोड़ का नुकसान होने की बात कही गयी है.

उन्होंने कहा कि इसी तरह आदर्श आवासीय सोसायटी घोटाला मामले में रक्षा मंत्रालय की जमीन पर तमाम नियमों का उल्लंघन कर बहुमंजिला इमारत खड़ी करने की बात उजागर हुई है और रक्षा मंत्री इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की खुद सिफारिश भी कर चुके हैं. वहीं, राष्ट्रमंडल खेलों में अनियमितताएं होने का जिक्र भी कैग की रिपोर्ट में है.

Advertisement

भाजपा नेता ने कहा कि इन्हीं तथ्यों के कारण भाजपा ने इन मामलों की जेपीसी से जांच कराने की मांग की है.{mospagebreak}

उन्होंने कहा कि इन मामलों के विपरीत अवैध खनन मामले में येदियुरप्पा को अभी किसी अधिकृत रिपोर्ट में दोषी नहीं ठहराया गया है. राज्य में लोकपाल की जांच चल रही है. लोकपाल की रिपोर्ट या किसी अन्य अधिकृत रिपोर्ट में अगर येदियुरप्पा को दोषी ठहराया जाता है तो पार्टी उचित फैसला करेगी.

भाजपा नेता से यह पूछा गया था कि जब पार्टी महाराष्ट्र के आदर्श आवासीय सोसायटी घोटाला मामले की जांच के लिये जेपीसी का गठन करने की मांग कर रही है तो क्या वह कर्नाटक के अवैध खनन मामलों के लिये भी जेपीसी गठित करने पर सहमत होगी.

Advertisement
Advertisement