रेप के आरोपियों का वीडियो ऑनलाइन डालने के कुछ ही घंटों बाद कार्यकर्ता सुनीता कृष्णन की कार पर अज्ञात शख्स ने हमला किया. घटना हैदराबाद की है. गुरुवार को उनकी कार के शीशे टूटे हुए मिले. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और उसे शक है कि यह काम शरारती तत्वों का हो सकता है.
गौरतलब है कि सुनीता ने एक महिला से गैंगरेप के मामले में पांच आरोपियों का एक वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया था. बताया जा रहा है कि यह वीडियो व्हॉट्सएप पर शेयर किया जा रहा था. सुनीता हैदराबाद के एनजीओ ‘प्रज्वला’ की मुख्य पदाधिकारी हैं. उन्होंने ‘बलात्कारियों को शर्मसार करने’ और उन्हें सजा सुनिश्चित करने के अभियान के तहत यह पोस्ट किया था. वे पांचों युवक गैंगरेप के एक मामले में आरोपी हैं.
सुनीता ने कहा कि उन्हें मोबाइल पर आठ मिनट का एक वीडियो मिला था जिसे उन्होंने काट छांटकर एक मिनट का बनाया और ऑनलाइन पोस्ट कर दिया. उन्होंने कहा कि कार के शीशे टूटने के संबंध में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
उन्होंने कहा, ‘मैं समझती हूं कि कोई व्यक्ति मुझे डराने की कोशिश कर रहा है लेकिन मैं भयभीत नहीं होने वाली हूं. कुछ ऐसे ही और वीडियो जल्दी ही ऑनलाइन पोस्ट किए जाएंगे.’ सहायक पुलिस आयुक्त (चारमीनार रेंज) के अशोक चक्रवर्ती ने कहा कि शिकायत के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 427 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गयी है.