scorecardresearch
 

अभिनेता फरदीन खान पर कर चोरी का आरोप

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) बॉलिवुड अभिनेता फरदीन खान का बयान दर्ज करेगी. उन पर लैंड क्रूजर खरीदने में जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करने और कर की चोरी करने का आरोप है.

Advertisement
X

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) बॉलिवुड अभिनेता फरदीन खान का बयान दर्ज करेगी. उन पर लैंड क्रूजर खरीदने में जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करने और कर की चोरी करने का आरोप है.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ईओडब्ल्यू) संजय सक्सेना ने कहा कि यह जानने के लिए हम फरदीन का बयान दर्ज करेंगे कि उन्होंने कहां से और किससे कार खरीदी. कार अब हमारे कब्जे में है. कार का चेसिस नंबर जानने के लिए हम फॉरेंसिक परीक्षण कराएंगे.

मुंबई में रजिस्टर्ड 37 इंपोटेर्ड कारें ईओडब्ल्यू की जांच के दायरे में हैं. इनमें से 10 के मालिकों की पहचान अभी बाकी है. बांबे हाई कोर्ट के आदेश से ईओडब्ल्यू ने फर्जी तरीके से किए गए इन कारों के आयात की जांच शुरू की.

कोर्ट ने यह आदेश सुष्मिता सेन के मामले की सुनवाई के दौरान दिया था. उसमें पाया गया था कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके कार का आयात किया था.

Advertisement
Advertisement