पुणे के भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान (FTTI) में अभिनेता गजेंद्र चौहान की नियुक्ति को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है. आरटीआई के जरिए पता चला है कि सरकार ने उन्हें सिर्फ एक पैरा के बायोडाटा के आधार पर इस संस्थान का अध्यक्ष चुन लिया.
मंत्रालय ने दिया ये जवाब
आरटीआई का जवाब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फाइल नोटिंग के जरिए दिया. इस नोटिंग में कहा गया है, ‘गजेंद्र चौहान वह अभिनेता हैं जो महाभारत (टीवी सीरियल) में सबसे अग्रज पांडव युद्धिष्ठिर की भूमिका के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने करीब 150 फिल्मों और 600 से अधिक टीवी सीरियलों में काम किया.’
आरटीआई में मांगी गई थीं ये जानकारियां
आवेदनकर्ता ने गजेंद्र चौहान की शैक्षणिक और पेशवेर योग्यता के बारे में जानकारी मांगी थी जिनको आधार बनाकर उन्हें एफटीआईआई का अध्यक्ष चुना गया. एनडीए सरकार ने बीजेपी के साथ लंबे समय से जुड़े चौहान को एफटीआईआई सोसायटी का अध्यक्ष एवं संचालन परिषद का चेयरमैन नियुक्त किया है.
सिर्फ एक पैरा में चौहान की योग्यता का विवरण
मंत्रालय की ओर से मुहैया कराए गए 281 पन्नों के रिकॉर्ड में उन सभी बड़े लोगों के बायोडाटा का विवरण शामिल हैं जो एफटीआईआई अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित नामों में शामिल थे, लेकिन चौहान की योग्यता से जुड़ा संदर्भ एक पैरा में दिया हुआ है.
इनपुट: PTI