मशहूर अभिनेता कमल हासन बुधवार को अपनी पार्टी की घोषणा करने वाले हैं. इस दौरान वह अपनी पार्टी का नाम, झंडा और पार्टी के प्रमुख विचार के बारे में लोगों को बताएंगे. इससे पहले वह बुधवार सुबह सात बजे से ही एक यात्रा निकाल रहे हैं. अपनी तीन दिवसीय यात्रा को कम करके एक दिन का करने के बाद हासन ने कहा है कि वह 15-20 दिन बाद फिर से यात्रा पर निकलेंगे.
रामनाथपुरम में पहुंचे कमल हासन ने कहा कि वह यहां 45 सालों बाद आए हैं, यह जगह बदल गई, लेकिन यहां के लोगों की स्थिति आज भी वैसी ही है. यहां वह कलाम मेमोरियल में भी पहुंचे. परमकुडी में कमल हासन ने कहा कि आप लोग मेरे इंतजार में धूप में खड़े हैं, मुझे आपका यह प्यार लौटाना है. मैं यहां फिर से आऊंगा.
फैंस को किया ई-मेल
कमल हासन ने अपने फैंस को ई-मेल लिखा है कि उन्हें राजनीतिक दल के लिए नए विचार भेजें. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह आठ गांवों को गोद लेंगे और उन्हें विकसित करेंगे. उन्होंने कहा कि गांवों के विकास से ही देश का विकास होगा. हासन ने कहा है कि यह एक नए तमिलनाडु की शुरुआत है.
मछुआरों से की मुलाकात
हासन ने रामेश्वरम के गणेश महल में मछुआरों से मुलाकात की है. कमल हासन ने मछुआरों से कहा कि आपका काम काफी अहम है, कई सरकारों ने आपसे सिर्फ वादा किया है, हम आपके काम को बचाएंगे.
कलाम के घर गए
हासन रामेश्वरम में पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के घर गए. यहां उन्होंने कलाम के परिजनों से कुछ देर तक बातचीत भी की. हासन ने कलाम के 90 वर्षीय भाई मोहम्मद मुथुइमीरा लेब्बाई मारिक्कायार से बातचीत की. इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति के अन्य रिश्तेदार भी उनके साथ मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि कलाम के भाई से मिलने के बाद उन्हें अच्छा लगा.
हासन ने कहा कि महान चीजों की शुरुआत साधारण तरीके से होती है, एक महान आदमी के सामान्य घर जाने से अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती थी.
Greatness can come from simple beginnings. Actually it will come only from simplicity. Glad to start my journey from a great man’s simple abode. #maiam
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) February 21, 2018
उन्होंने बुधवार अपनी यात्रा शुरू होने से पहले लोगों को बताया कि समय की कमी के चलते अब वह कलाम के स्कूल नहीं जाएंगे. हालांकि, तमिलनाडु सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से कमल हासन को एपीजे कलाम स्कूल में आने की इजाजत नहीं मिली थी. शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि स्कूल परिसर में राजनीतिक कार्यक्रम की मनाही है.
Tamil Nadu: Kamal Haasan leaves after visiting APJ Abdul Kalam's house in Rameswaram. pic.twitter.com/m8NxR8V8he
— ANI (@ANI) February 21, 2018
केजरीवाल भी पहुंचेंगे
उनका अपने जन्मस्थान रामनाथपुरम जाने का भी कार्यक्रम है. यहां से वह मदुरई जाएंगे. मदुरई पहुंचकर वह पार्टी की शुरुआत की घोषणा करेंगे. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रह सकते हैं. केरल के सीएम पिनयारी विजयन भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं. यह कार्यक्रम शाम आठ बजे होगा.
Tamil Nadu: Kamal Haasan visits APJ Abdul Kalam's house in Rameswaram. pic.twitter.com/fp10vi4atL
— ANI (@ANI) February 21, 2018
अश्विन ने किया ट्वीट
क्रिकेटर और सियासी मुद्दों पर अपनी राय रखने वाले रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट किया कि तमिलनाडु में एक और सुपरस्टार एक्टर अपने राजनीतिक दल की शुरुआत करने जा रहे हैं. क्या राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव आने जा रहा है?
A day where another superstar actor from TN launches his political party this evening. The political landscape is set for a massive change? #KamalHaasan
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) February 21, 2018
DMK ने कहा- कागज के फूल
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि कागज के वे फूल जिनमें खुशबू नहीं होती, वे केवल एक मौसम में खिलते हैं, लेकिन जल्द ही मुरझा जाते हैं. कमल अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत रामनाथपुरम जिले में अपने जन्म स्थान कामुथी से करेंगे.
मदुरई पहुंचने पर कमल हासन ने कहा, 'मदुरई में पार्टी का झंडा शाम को फहराएगा और उस समय झंडे के पीछे के विचार के बारे में बताया जाएगा'. इससे पहले दिन में, अभिनेता सीमान ने चेन्नई में कमल के घर पर उनसे मुलाकात की थी. सीमान ने रजनीकांत के तमिल मूल का नहीं होने पर उनका जोरदार विरोध किया था. सीमान ने कहा, 'कमल ने उनसे मिलने की इच्छा जताई थी, लेकिन उन्होंने महसूस किया कि उन्हें कमल के घर जाना चाहिए, क्योंकि वह उनसे बड़े हैं.' सीमान ने कहा कि वह भी रामनाथपुरम जिले के निवासी हैं.
इस बीच पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र में डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने कहा है, 'DMK एक बरगद के पेड़ की तरह है, जिसकी मजबूत जड़ और शाखाएं हैं. इसे कोई भी हिला नहीं सकता. पार्टियां एक मौसम में पैदा हो सकती हैं, लेकिन वे केवल एक कागज के फूल की तरह हैं, जिसके पास सुगंध नहीं है, वे जल्द ही मुरझा जाएंगे.'
कमल ने DMK अध्यक्ष एम. करुणानिधि से आशीवार्द लेने के लिए गोपालपुरम स्थित उनके आवास पर उनसे मुलाकात की थी. स्टालिन भी उस वक्त वहां मौजूद थे.