scorecardresearch
 

बिग बॉस-3 से बाहर हुए अभिनेता कमाल खान

बिग बॉस के घर में जमकर हुआ झगड़ा. फसाद की जड़ बने कमाल खान और उन्हे दिखा दिया गया बाहर का रास्ता.

Advertisement
X

बिग बॉस के घर में जमकर हुआ झगड़ा. फसाद की जड़ बने कमाल खान और उन्हे दिखा दिया गया बाहर का रास्ता.

एलिमिनेशन से पहले हुए बाहर
केआरके के नाम से मशहूर कमाल खान के साथ घर के लोगों का शुरू से जरा टेढ़ा-मेढ़ा रिश्ता था. इस हफ्ते के नॉमिनेशन में उन्हे सबसे ज्यादा लोगों ने वोट दिया था, लेकिन शो के दौरान कमाल खान ने ऐसा हंगामा किया कि नियम तोड़ते हुए एलिमिनेशन से पहले कमाल को बाहर निकाल दिया गया.

राजू श्रीवास्‍तव से उलझना पड़ा महंगा
दरअसल बहस के दौरान कमाल खान ने एक अन्‍य प्रतियोगी रोहित पर बोतल फेंक दी. इसके पहले कमाल का बख्तियार के साथ झगड़ा हुआ. घर के लोगों का सब्र का बांध उस वक्त टूट गया जब वो सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव से भी उलझ बैठे.

Advertisement
Advertisement