अभिनेता प्रकाश राज कर्नाटक से लोकसभा चुनाव के लिए ताल ठोकेंगे. एक जनवरी को प्रकाश राज ने घोषणा की थी कि वे अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. तब उन्होंने कहा कि वे जल्द ही उस लोकसभा क्षेत्र का ऐलान करेंगे जहां से वह चुनाव लड़ेंगे. शनिवार को एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि वे कर्नाटक के बेंगलुरु सेंट्रल से सियासी पारी का आगाज करेंगे.
प्रकाश राज ने ट्वीट किया, "मेरी नई यात्रा पर आपकी उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद, मैं कर्नाटक के बेंगलुरु सेंट्रल से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ूंगा. मैं इसके बारे में बाकी जानकारी कुछ दिनों में मीडिया के साथ साझा करूंगा." बता दें कि एक जनवरी को प्रकाश राज ने अपने समर्थकों को नये साल की बधाई देते हुए कहा था कि वे एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं. तब उन्होंने ट्वीट किया था, " एक नई शुरुआत, ज्यादा जिम्मेदारी, आपके समर्थन से मैं आने वाले लोकसभा चुनाव में बतौर स्वतंत्र उम्मीदवार उतरने जा रहा हूं...अब की बार जनता की सरकार."
#2019 PARLIAMENT ELECTIONS.Thank you for the warm n encouraging response to my new journey.. I will be contesting from BENGALURU CENTRAL constituency #KARNATAKA as an INDEPENDENT..will share the Details with the media in few days..#citizensvoice #justasking in parliament too... pic.twitter.com/wJN4WaHlZP
— Prakash Raj (@prakashraaj) January 5, 2019
बता दें कि बेंगलुरु सेंट्रल पर प्रकाश राज का मुकाबला बीजेपी के पीसी मोहन से हो सकता है. पीसी मोहन इस वक्त यहां से सांसद हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में पीसी मोहन ने कांग्रेस उम्मीदवार को 40 हजार वोटों से शिकस्त दी थी. पीसी मोहन का 2009 से इस सीट पर कब्जा है.
अभिनेता प्रकाश राज पिछले कुछ सालों से पीएम नरेंद्र मोदी के प्रखर आलोचक रहे हैं. सितंबर 2017 में पत्रकार गौरी लंकेश की कथित हिन्दूवादी संगठन के लोगों द्वारा हत्या के बाद वे मोदी सरकार के खिलाफ खुलकर आ गए. प्रकाश राज केंद्र सरकार पर कट्टर दक्षिणपंथी ताकतों को शह देने का आरोप लगा चुके हैं. कर्नाटक विधानसभा के दौरान भी प्रकाश राज ने कांग्रेस के सीएम रहे सिद्धारमैया के समर्थन में प्रचार किया था.
प्रकाश राज ने हाल के दिनों में कर्नाटक में खूब यात्राएं की है और लोगों का मिजाज टटोलने की कोशिश की है. हाल के दिनों में अभिनेता से नेता की पारी शुरू करने वाले प्रकाश राज तीसरे बड़े नाम है. इससे पहले कमल हासन और रजनीकांत भी अपनी राजनीतिक पारी का आगाज कर चुके हैं.