उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की एक अदालत ने पिछले लोकसभा चुनाव में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दर्ज एक मुकदमे में फिल्म अभिनेता संजय दत्त समेत दो लोगों को सम्मन जारी करके 10 दिसम्बर को अदालत में हाजिर होने को कहा है.
अभियोजन पक्ष के अनुसार न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्णकुमार ने संजय दत्त के गत लोकसभा चुनाव के दौरान एक जनसभा में आपत्तिजनक भाषण देने के आरोप में दक्षिण टोला थाने पर दर्ज रिपोर्ट के सिलसिले में कल सम्मन जारी करके 10 दिसम्बर को अदालत में उपस्थित होने को कहा है.