बालीवुड अभिनेता शाइनी आहूजा को एक उपनगरीय थाने में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. इससे पहले उनकी घरेलू नौकरानी ने आरोप लगाया था कि अभिनेता ने उसके साथ बलात्कार किया.
पुलिस उपायुक्त निकेत कौशिक ने कहा, ''आहूजा के उपनगरीय ओशिवारा आवास में काम करने वाली घरेलू नौकरानी ने आरोप लगाया कि अभिनेता ने रविवार दोपहर बाद उसके साथ बलात्कार किया.'' उन्होंने कहा, ''हमने प्राथमिकी दर्ज की और इस मामले में तथ्यों की पुष्टि के लिए आहूजा को पूछताछ के लिए थाने बुलाया.''
कौशिक ने कहा कि नौकरानी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि आहूजा ने अपने आवास पर उस समय बलात्कार किया जब वे अकेले थे. आहूजा विवाहित हैं और उन्हें 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' और 'गैंगस्टर' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.