जॉली एलएलबी और फंस गए रे ओबामा जैसी फिल्मों के डायरेक्टर सुभाष कपूर पर कुछ दिनों पहले मॉडल एक्ट्रेस गीतिका त्यागी ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. उन्होंने इस बारे में एक वीडियो भी पब्लिक किया था, जिसमें इल्जामों के अलावा वह सुभाष को थप्पड़ मारती नजर आ रही हैं. मगर अब खबरें आ रही हैं कि गीतिका त्यागी को भी साल 2004 में चोरी के आरोप में एक न्यूज चैनल से बेदखल किया गया था. उन पर उस वक्त की टीवी न्यूज एंकर और अब आम आदमी पार्टी की नेता शाजिया इल्मी का डेबिट कार्ड चुराने का आरोप था. गीतिका ने कार्ड चुराने के बाद उससे पैसे भी निकाले थे.
देखें वह वीडियो, जिससे सामने आई यौन शोषण की बात
टैब्लॉयड मिड डे में प्रकाशित खबर के मुताबिक इल्मी से जुड़े सूत्रों ने चोरी की इस घटना की पुष्टि की है. इसके मुताबिक शाजिया शाम 7 बजे का न्यूज सेग्मेंट होस्ट करती थीं, जबकि गीतिका रात 10 बजे का स्लॉट देखती थीं. इन दोनों का मेकअप रूप एक ही था और अकसर शाजिया अपना बैग यहीं छोड़ देती थीं. ऐसे ही एक मौके पर गीतिका ने कार्ड चुरा लिया और एटीएम जाकर पैसे निकाल लिए. जब शाजिया को पैसे निकलने का अलर्ट आया तो उन्होंने न्यूज चैनल के प्रबंधन से इसकी शिकायत की.
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ी गईं गीतिका
सूत्रों के मुताबिक जब गीतिका से इस चोरी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने पहले मना कर दिया. फिर उन्हें मेकअप रूप की सीसीटीवी फुटेज दिखाई गई. जिसके बाद उन्होंने अपराध कबूल कर लिया. इसके बाद उन्हें न्यूज चैनल से इस्तीफा देने को कहा गया.
आम आदमी पार्टी की नेता शाजिया इल्मी इस वक्त लंदन में हैं. जब उनसे इस प्रकरण के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हां ये सब सच है. गीतिका ने इस मुद्दे पर किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.