बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. वे पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुईं.
इस अवसर पर किरण खेर ने कहा कि मैं हमेशा भाजपा के साथ रही हूँ और मेरा मानना है कि भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी और नरेंद्र मोदी महान प्रशासक हैं.
यह पूछे जाने पर कि उन्होंने राजनीति में आने के लिए भाजपा को ही क्यों चुना तो खेर ने कहा वे अच्छे लोग हैं, जो अच्छा शासन दे सकते हैं और हमें उनके लिए दृढ़ता के साथ खड़ा होने की जरूरत है. किरण खेर मशहूर अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी हैं और खुद भी मशहूर अदाकारा हैं.