scorecardresearch
 

सोनिया गांधी से मिली एक्ट्रेस खुशबू, कांग्रेस में शामिल हुईं

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस और राजनेता खुशबू DMK छोड़ने के करीब छह महीने बाद अब कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. उन्होंने इस बाबत बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की. तमिलनाडु कांग्रेस के प्रमुख ईवीकेएस इलनगोवन ने खबर की पुष्टि‍ करते हुए कहा, 'खुशबू नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौजूदगी में हमारी पार्टी में शामिल हो गई हैं.'

Advertisement
X
कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद एक्ट्रेस खुशबू
कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद एक्ट्रेस खुशबू

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस और राजनेता खुशबू DMK छोड़ने के करीब छह महीने बाद अब कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. उन्होंने इस बाबत बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की. तमिलनाडु कांग्रेस के प्रमुख ईवीकेएस इलनगोवन ने खबर की पुष्टि‍ करते हुए कहा, 'खुशबू नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौजूदगी में हमारी पार्टी में शामिल हो गई हैं.'

Advertisement

कांग्रेसी नेताओं का मानना है कि कई हिन्दी फिल्मों में भी काम कर चुकी इस लोकप्रिय तमिल एक्ट्रेस के आने से पार्टी का मनोबल बढ़ेगा. यह सब ऐसे समय हो रहा है जब वरिष्ठ नेता जीके वासन ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ दी है. सफल फिल्मी करियर के अलावा खुशबू विवाह पूर्व यौन संबंधों सहित कई विषयों पर अपने विवादित बयान के कारण चर्चा में रही हैं.

खुशबू ने 16 जून को यह कहते हुए DMK छोड़ी थी कि पार्टी नेताओं ने उनकी उपेक्षा की है. द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि को लिखे पत्र में उन्होंने शिकायत की थी कि उनकी मेहनत को पार्टी में तवज्जो नहीं मिल रही. वह मई 2010 में द्रमुक में उस समय शामिल हुई थी जब यह पार्टी तमिलनाडु में सत्तारूढ़ थी.

कौन है खुशबू
DMK के साथ अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाली खुशबू का असली नाम नखत खान है. उनका जन्म साल 1970 में मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई मुंबई से की है और वह हिंदी, तमिल, तेलुगू, मराठी और अंग्रेजी भाषाओं की जानकार हैं. खुशबू ने पहली शादी साउथ के एक्टर प्रभु से की थी. काफी साल तक दोनों ने अपना अफेयर छिपाए रखा था और लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. लेकिन बाद में खुशबू ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में प्रभु के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. हालांकि तब तक दोनों का रिश्ता खत्म हो चुका था.

Advertisement

प्रभु के बाद खुशबू ने दक्षिण की फिल्मों के डायरेक्टर सुंदर सी के साथ रिश्ते की बात भी कबूली थी. बाद में दोनों ने शादी भी कर ली थी. खुशबू की बॉलीवुड में एंट्री साल 1980 में आई फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' से हुई थी. हालांकि इन फिल्मों से उन्हें खास पहचान नहीं मिली, लेकिन साल 1981 में आई फिल्म 'लावारिस' और 1982 में सुनील दत्त की फिल्म 'दर्द का रिश्ता' ने उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलाई.

विवादों का साथ
साल 2005 में खुशबू उस वक्त विवादों में आ गई जब उन्होंने लड़कियों के विवाह पूर्व सेक्स करने को सही ठहराया था. इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि खुशबू पर केस तक दर्ज कर दिया गया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उन पर लगे सारे आरोपों को खारिज कर दिया था. साल 2006 में खुशबू एक फिर विवादों में आई जब मैक्सिम मैगजीन ने अपने पहले अंक के कवर पेज पर इस अभिनेत्री की एक न्यूड तस्वीर छापी थी और विवाह पूर्व सेक्स पर दिए गए विवादित बयान पर 'अभद्र' तंज कसा था. हालांकि मैगजीन में छपी तस्वीर नकली थी और खुशबू ने मैगजीन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी.

Advertisement
Advertisement