प्रियंका चोपड़ा फिलहाल अपनी मूवी के प्रमोशन के लिए जर्मनी गई हुई हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी जर्मनी के दौरे पर गए हुए हैं. मंगलवार को प्रियंका प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंची. उन्होंने इस मुलाकात की फोटो ट्विटर पर शेयर की. साथ ही उन्होंने लिखा, मुझसे मुलाकात करने के लिए वक्त निकालने का बहुत-बहुत शुक्रिया सर. ये बहुत प्यारा संयोग है कि हम दोनों एक साथ एक ही समय पर बर्लिन में हैं.
बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने छह दिवसीय विदेश दौरे पर जर्मनी पहुंचे, जहां उन्होंने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की. वहां मोदी ने यूरोप से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने की अपील की. जर्मनी दौरे पर पहुंचे मोदी से बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बर्लिन में मुलाकात की. प्रियंका ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने मुलाकात को समय देने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया भी किया.
मूवी के प्रमोशन के लिए प्रियंका गईं जर्मनी
बता दें कि फिलहाल प्रिंयका चोपड़ा अपनी मूवी बेवॉच के प्रमोशन के लिए अलग-अलग देशों में घूम रही है. इसी वजह से वो जर्मनी गई हुई थी. जहां वो प्रधानमंत्री से मिली. प्रिंयका की बेवॉच मूवी 10 मई को रिलीज हो गई है. मूवी को प्रमोट करने के लिए वो वहां गई हुई थी. जब उन्हें पता चला कि पीएम मोदी भी वहां आऐ हुऐ है तो वो अपना सारा काम छोड़कर वहीं उनसे मिलने पहुंच गई. प्रियंका की फिल्म 2 जून को भारतीय सिनेमाघरों भी रिलीज की जायेगी. मूवी में डवेन जॉनसन उनके कोएक्टर है .प्रियंका चोपड़ा की मूवी के रीव्यू कुछ खास अच्छे नहीं है. लेकिन फिल्म में प्रियंका का अभिनय काफी अच्छा हैं. भारत में उनके फैन्स को उनके अभिनय को देखने के लिए मूवी रिलीज तक इंतजार करना पड़ेगा.