scorecardresearch
 

पाकिस्तानी सिंगर सलमा आगा को मोदी सरकार ने दिया लाइफ टाइम वीजा

सोमवार को सलमा आगा ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. ब्रिटिश नागरिकता प्राप्त आगा मशहूर एक्टर रहे स्वर्गीय जुगल किशोर मेहरा और अनवरी बेगम की नातिन हैं. उनकी मां नसरीन आगा भी एक एक्टर ही थीं.

Advertisement
X
सलमा आगा
सलमा आगा

पाकिस्तानी मूल की बॉलीवुड सिंगर सलमा आगा को भारत का ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड मिल गया है. इसके बाद वह बिना वीजा के जब चाहें भारत आ सकती हैं.

Advertisement

आगा ने की थी गृहमंत्री से मुलाकात
गौरतलब है कि इस संबंध में सोमवार उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. दरअसल ब्रिटिश नागरिकता प्राप्त आगा एक्टर रहे स्वर्गीय जुगल किशोर मेहरा और अनवरी बेगम की नातिन हैं. उनकी मां नसरीन आगा भी एक एक्टर ही थीं. नसरीन 1946 में एक्टर और सिंगर के एल सहगल के अपोजिट नजर आई थीं.

आपको बता दें कि ओसीआई स्कीम का लाभ उन्हें ही दिया जा सकता है जिनके दादा-दादी या नाना-नानी भारतीय संविधान की शुरुआत यानी 26 जनवरी 1950 तक भारतीय नागरिक थे या 26 जनवरी 1950 को भारत की नागरिकता लेने की योग्यता रखते थे. या फिर वो भारत के उस हिस्से से संबंध रखते थे जो 15 सितंबर 1947 के बाद देश से अलग हो गया.

सलमा आगा ने फिल्म 'निकाह' से बॉलीवुड में कदम रखा. इसी फिल्म के गीत 'दिल के अरमा आंसुओं में बह गए' के लिए उन्हें 1982 में बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.

Advertisement

इससे पहले इसी साल जनवरी महीने में पाकिस्तानी मूल के सिंगर अदनान सामी को भारत की नागरिकता दी गई है.

Advertisement
Advertisement