scorecardresearch
 

आदर्श घोटाला: कोर्ट ऑफ इनक्वायरी में पूर्व जनरल दीपक कपूर दोषी

आदर्श घोटाले की जांच में सेना की कोर्ट ऑफ इनक्वायरी में दो पूर्व सेनाध्यक्षों जनरल दीपक कपूर और जनरल एन सी विज सहित कई अन्य अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है.

Advertisement
X

Advertisement

आदर्श घोटाले की जांच में सेना की कोर्ट ऑफ इनक्वायरी में दो पूर्व सेनाध्यक्षों जनरल दीपक कपूर और जनरल एन सी विज सहित कई अन्य अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है.

कोर्ट ऑफ इनक्वायरी में चार लेफ्टि. जनरल और तीन मेजर जनरल ने नाम भी शामिल है. इन अधिकारियों में ले. जनरल जी एस सिहोता, ले. जनरल पी के रामपाल, ले. जनरल शान्तनु चौधरी, ले. जनरल तेजिन्दर सिंह और मेजर जनरल राम कंवर हुडा आदि का नाम शामिल है.

रिपोर्ट के मुताबिक हुडा और अन्य अतिधकारियों ने इस इमारत के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी किया था. हुडा तब महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के एरिया कंमाडर के पद पर तैनात थे.इस मामले में रक्षा मंत्री पहले ही पिछले साल दिसम्बर में सीबीआई जांच का घोषणा कर चुके हैं.

यह इमारत कारगिल के शहीदों की विधवाओं के लिए बनाई गई थी लेकिन इसमें उनकों फ्लैट ने देकर अफसरों ने अपने साथियों और रिश्‍तेदारों को फ्लैट मुहैया कराए. इसी घोटले में महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री अशोक चव्‍हाण की कुर्सी भी चली गई.

Advertisement
Advertisement