आदर्श घोटाले की जांच में सेना की कोर्ट ऑफ इनक्वायरी में दो पूर्व सेनाध्यक्षों जनरल दीपक कपूर और जनरल एन सी विज सहित कई अन्य अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है.
कोर्ट ऑफ इनक्वायरी में चार लेफ्टि. जनरल और तीन मेजर जनरल ने नाम भी शामिल है. इन अधिकारियों में ले. जनरल जी एस सिहोता, ले. जनरल पी के रामपाल, ले. जनरल शान्तनु चौधरी, ले. जनरल तेजिन्दर सिंह और मेजर जनरल राम कंवर हुडा आदि का नाम शामिल है.
रिपोर्ट के मुताबिक हुडा और अन्य अतिधकारियों ने इस इमारत के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी किया था. हुडा तब महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के एरिया कंमाडर के पद पर तैनात थे.इस मामले में रक्षा मंत्री पहले ही पिछले साल दिसम्बर में सीबीआई जांच का घोषणा कर चुके हैं.
यह इमारत कारगिल के शहीदों की विधवाओं के लिए बनाई गई थी लेकिन इसमें उनकों फ्लैट ने देकर अफसरों ने अपने साथियों और रिश्तेदारों को फ्लैट मुहैया कराए. इसी घोटले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की कुर्सी भी चली गई.