scorecardresearch
 

आदर्श सोसायटी मामलाः सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे अशोक चव्हाण

आदर्श सोसाइटी घोटाला अब इतना गरम हो गया है कि महाराष्ट्र के सीएम को अब सोनिया दरबार में अपनी सफाई देनी पड़ रही है. मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण सोनिया से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंचे.

Advertisement
X

Advertisement

आदर्श सोसाइटी घोटाला अब इतना गरम हो गया है कि महाराष्ट्र के सीएम को अब सोनिया दरबार में अपनी सफाई देनी पड़ रही है.

मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण सोनिया से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंच चुके है. मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ दिल्ली पहुचे है.

मामले में अब सेना के अफसर भी अजीबोगरीब सफाई दे रहे हैं.

दरअसल, आदर्श सोसयटी इमारत जितनी ऊंची है उससे ज्यादा गहरी है इससे जुड़े घोटाले की नींव और इस घोटाले से जुड़े नामों का सिलसिला मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण पर आकर रुक गया है.

आदर्श सोसाइटी की तरफ से उस वक्त के राजस्व मंत्री और मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक च्वहाण को भेजी थी एक चिट्ठी जिसमें साफ-साफ लिखा हुआ है कि उनकी सलाह के मुताबिक वो सोसाइटी में 40 फीसदी सिविलियन को शामिल करने को तैयार हैं.

सवाल ये कि क्या ये सिर्फ इत्तेफाक है कि राजस्व मंत्री रहते हुए जिस अशोक च्वहाण ने सरकारी जमीन पर आदर्श सोसाइटी की इस इमारत के निर्माण को हरी झंडी दी उनके चार-चार रिश्तेदारों को इसमें फ्लैट दिए गए.

Advertisement

मुख्यमंत्री की सास भगवती मनोहरलाल शर्मा के अलावा उनके तीन और रिश्तेदार जगदीश अंबिका प्रसाद शर्मा, सीमा विनोद शर्मा और मदनलाल मिल्कीराम शर्मा को आदर्श सोसाइटी में फ्लैट दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement