बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय अमित शाह की ओर से एक न्यूज पोर्टल के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि के मुकदमें में उनका प्रतिनिधत्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता करेंगे. न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनकी कंपनी के कारोबार में 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से भारी वृद्धि दर्ज की गई.
रिपोर्ट का मकसद BJP को बदनाम करना: गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मेहता ने जय का पक्ष अदालत में रखने के लिये उपस्थित होने के संबंध में विधि मंत्री रविशंकार प्रसाद से अनुमति मांगी और उन्हें इसकी मंजूरी मिल गई. गोयल ने जोर दिया कि इस रिपोर्ट का मकसद अभद्र उल्लेख के जरिये बीजेपी और सरकार को बदनाम करना है.
खबर आने से पहले ही मिली ASG को मंजूरी: कांग्रेस
कांग्रेस ने इस बारे में तीखा प्रहार करते हुए दावा किया है कि सरकार को इसकी पूरी जानकारी है क्योंकि खबर आने से पहले ही एएसजी को इसकी मंजूरी दी गई, गोयल ने कहा कि इस बारे में जय को एक प्रश्नावली भेजी गई थी.
मामले में बीजेपी की सफाई
गोयल ने संवाददाताओं से कहा, 'मेरा विश्वास है कि जय को फंसाया गया है और उन्हें न्याय मिलना चाहिए. इसमें कोई गलत नहीं है कि इस मामले में सर्वश्रेष्ठ वकील उपस्थित हों. मंजूरी मिलने के बाद एएसजी दो निजी पक्षों के मामले में उपस्थित हो सकते हैं.'
जय शाह ने दर्ज कराया मुकदमा
जय अमित शाह ने इस मामले में रिपोर्ट लिखने वाले, संपादक और न्यूज पोर्टल के मालिक समेत सात लोगों के खिलाफ गुजरात की मेट्रोपॉलिटन अदालत में आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया है.